iPhone 13 जैसे डिजाइन वाला सस्ता फोन हुआ लॉन्च, मिलती है 5000mAh की बैटरी, जानिए फीचर्स

Honor ने नया स्मार्टफोन Play 30 5G लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इस फोन को 5G सपोर्ट और iPhone 13 जैसे कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.





चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor ने पिछले साल दिसंबर में Honor Play 30 Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इस मिड रेंज फोन को चीन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस सीरीज में एक और फोन Honor Play 30 5G जोड़ा है, जो कंपनी के होमलैंड यानी चीन में ही लॉन्च हुआ है.


वैसे तो यह भी किसी दूसरे एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन जैसा ही है, लेकिन इसका डिजाइन काफी अलग है. फ्रंट में टीयरड्रॉप नॉच स्ट्राइल डिस्प्ले दिया गया है, जबकि रियर साइड में iPhone जैसा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.


Honor Play 30 5G के फीचर्स

ऑनर का यह फोन 6.5-inch के LCD डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में HD+ रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी गई है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं रियर साइड में सिंगल कैमरा दिया गया है, जो iPhone जैसे कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है.


इसमें 13MP का कैमरा लेंस और LED फ्लैश आईफोन 13 सीरीज के स्टाइल में लगे हुए हैं. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है.


स्टोरेज को एक्सपैंड करने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन भी दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें सिर्फ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड Magic UI 5.0 पर काम करता है. फोन में डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है.


कितनी है कीमत?

कंपनी ने अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग जरूर शुरू कर दी है. फोन कब तक उपलब्ध होगा इसकी जानकारी नहीं है. ऑनर ने इस फोन को ब्लू, ब्लैक, गोल्ड और वॉइट कलर में लॉन्च किया है

Comments

Popular posts from this blog

Keto Max Science Canada Reviews Scam Alert! Don’t Take Before Know This

Truly Keto ACV Gummies - Side Effects Shark Tank Exposed Fake Facts?

Ez burn keto gummy bears Canada Price, Where To Buy [SHOCKING SCAM EXPOSED 2022]