Google I/O 2022: Tensor चिपसेट और डुअल कैमरे के साथ Pixel 6a लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 Google I/O 2022: कंपनी के इस इवेंट में कई डिवाइसेज और फीचर्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में कंपनी ने अफोर्डेबल Pixel 6a स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है.




Google I/O 2022 इवेंट में Pixel 6a को लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 5a का अगला वर्जन है. इसमें कंपनी का Tensor चिपसेट दिया गया है. इस चिपसेट का यूज प्रीमियम Pixel 6 सीरीज में किया गया है. इसका डिजाइन Pixel 6 से काफी मिलता-जुलता है.


Pixel 6a की कीमत


Pixel 6a को सिंगल वैरिएंट में उतारा गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस मॉडल की कीमत Pixel 5a के जितनी ही 449 डॉलर रखी गई है. ये भारतीय कीमत में लगभग 35,000 रुपये होती है.


इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हालांकि, भारतीय लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.


Pixel 6a के स्पेसिफिकेशन्स


Pixel 6a पहला फोन होगा जिसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा. इसमें 6.1-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके सेंटर में पंचहोल कटआउट दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 60hz का है.


इसके प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 को सपोर्ट दिया गया है. इसमें कंपनी का ही Tensor चिपसेट दिया गया है. इसमें 6GB LPDDR5 रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस फोन में 4306mAh की बैटरी दी गई है.


कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 24 घंटे तक चलती है. गूगल ने कहा है वो इस फोन में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगा. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का है.


इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. Pixel 6a के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

Keto Max Science Canada Reviews Scam Alert! Don’t Take Before Know This

Truly Keto ACV Gummies - Side Effects Shark Tank Exposed Fake Facts?

Ez burn keto gummy bears Canada Price, Where To Buy [SHOCKING SCAM EXPOSED 2022]